January 24, 2025

नशे की लत ने जेल की हवा खिलाई

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने चोरी करने वाले एक आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान देवराज उर्फ़ देवेंद्र निवासी बल्लभगढ़ के रूप में हुई है। प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर थाना सदर बल्लभगढ़ एरिया से बटन दार चाकू सहित गिरफ्तार किया है।

पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी ने थाना आदर्श नगर और थाना खेड़ी पुल के एरिया में दो चोरी की वारदात को अंजाम दिया हुआ है। आरोपी ने थाना खेड़ी पुल एरिया में चोरी की पहली वारदात को 14 अप्रैल को अंजाम दिया था इसके बाद आरोपी ने दूसरी वारदात थाना आदर्श नगर एरिया में हाल ही में अंजाम दी थी।

उपरोक्त दोनों वारदात को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी से एक चाकू सहित, एक मोटरसाइकिल और एक सीएनजी ऑटो बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आज पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।