January 22, 2025

वायु प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालक दें ध्यान, अब घर पहुंचेगा 10 हजार का चालान

New Delhi/Alive News : द‍िल्‍ली में वायु प्रदूषण की समस्‍या से न‍िपटने के ल‍िए केजरीवाल सरकार ने सख्‍त कदम उठाने शुरू कर द‍िए हैं। प्रदूषण लेवल को कम करने के ल‍िए कई तरह के अभ‍ियान चलाए जाते रहे हैं। उधर, परिवहन विभाग ने पॉल्‍यूशन अंडर कंट्रोल सर्ट‍िफ‍िकेट के ब‍िना दौड़ रहे वाहनों पर श‍िकंजा कसना शुरू कर द‍िया है। व‍िभाग ने इन वाहन माल‍िकों को नोट‍िस भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में वाहनों की प्रदूषण जांच नहीं कराने वालों की मुसीबतें बढ़ी सकती हैं। परिवहन विभाग ने ऐसा करने वाले वाहन स्वामियों को चालान भेजने की तैयारी कर ली है। ऐसा करने वालों को पुलिस 10 हजार रुपए का ई-चालान भेजेगी। इसके बाद सात दिनों तक प्रतीक्षा की जाएगी। सात दिन बाद भी प्रदूषण जांच नहीं कराने पर ई-चालान किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया मंगलवार यानी आज से ही शुरू हो गई है।

विभाग की इस योजना को सरकार ने सोमवार को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही विभाग ने जांच न कराने वाले वाहनों की सूची भी तैयार कर ली है। मालूम हो कि दिल्ली में बीएस चार मानक वाले वाहनों को साल में एक बार प्रदूषण जांच करानी होती है। वहीं, बीएस 3 वाले वाहनों को साल में दो बार जांच करानी होती है।