January 23, 2025

चालक की लापरवाही ने लील ली एक मासूम की जान

Palwal/Alive News : हथीन की जलेब खां कॉलोनी में गाड़ी चालक की लापरवाही से पांच साल के बच्चे की गाड़ी व दीवार के बीच में फंसने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस जांच अधिकारी विरेंद्र ने बताया कि जेलब खां कॉलोनी निवासी सलीम ने दी शिकायत में कहा है कि वह शुक्रवार को देर शाम अपने घर पर था और उसका पांच वर्षीय बेटा जिशान घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान सामने के मकान से धीरनकी गांव निवासी न्यूम ने गाड़ी को पीछे की तरफ लेकर आया और उसके बेटे को टक्कर मारता हुआ दीवार और गाड़ी के बीच में फंसा दिया। पीड़ित घायल बेटे को लेकर हथीन अस्पताल पहुंचा जहां से पलवल के लिए रेफर कर दिया। पलवल जिला अस्पताल में उपचार के दौरान देर शाम मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी चालक न्यूम के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।