Faridabad/Alive News : फरीदाबाद पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है। जिसमें अब चालान की राशि का भुगतान क्यूआर कोड के माध्यम से कर सकेंगे। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप, ग्रॉसरी स्टोर या किसी भी चाय की दुकान पर पेटीएम से पेमेंट करने की तरह ही अब आमजन ट्रेफिक चालान भी पेटीएम से भर सकेंगे। यातायात पुलिस ने नागरिकों के लिए पेटीएम QR कोड के माध्यम से चालान की राशि भरने की सुविधा उपलब्ध की है। जिससे आमजन अब चालान की राशि का भुगतान ऑनलाइन कर पाएंगे।
इसके लिए फरीदाबाद पुलिस ने पेटीएम के साथ एमओयू साइन किया है। आपको बता दें कि यह क्यूआर कोड सिर्फ PayTM से स्कैन हो सकेगा। अभी इसे फोनपे, गूगलपे इत्यादि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से नहीं जोड़ा गया है इसलिए चालान का भुगतान करने के लिए पेटीएम ऐप पर जाकर यह क्यूआर कोड स्कैन करें। जिसके पश्चात इसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, चेन्नई, महाराष्ट्र बेंगलुरु, फरीदाबाद इत्यादि कई राज्यों की ट्रेफिक पुलिस के ऑप्शन उपलब्ध होंगे। जिसमें से आपको फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस सेलेक्ट करना होगा और उसके बाद वह चालान नंबर डालकर चालान की राशि का भुगतान कर सकते है।