January 13, 2025

‘ड्रीम गर्ल’ श्रद्धा आर्या का STUNNING अवतार

Faridabad/Alive News : टीवी सीरियल ‘ड्रीम गर्ल’ फेम श्रद्धा आर्या इन दिनों अपने न्यू अवतार को लेकर काफी लाइमलाइट में हैं। श्रद्धा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटो में श्रद्धा ब्लू प्रिंटेड स्विम सूट में काफी हॉट एंड स्टनिंग नजर आ रही हैं।

12

इन सीरियल्स में काम कर चुकीं श्रद्धा….

श्रद्धा टीवी सीरियल ‘ड्रीम गर्ल- एक लड़की दीवानी सी’ के अलावा फिर कोई है, ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘दिल से दी दुआ- सौभाग्यवती भव’, ‘तुम्हारी पाखी’, ‘मजाक मजाक में’ जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं।

फिल्मों में भी एक्टिव हैं श्रद्धा
टीवी सीरियल के साथ श्रद्धा फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव हैं। श्रद्धा अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘निशब्द’ में काम कर चुकी हैं। साथ ही उन्होंने कई तेलगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है।