December 26, 2024

12 जुलाई को जिला परिषद वार्डों के आरक्षण का ड्रा आफ लॉट : उपायुक्त यशपाल

Faridabad/Alive News : उपायुक्त कम् जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज (निर्वाचन) संशोधित नियमावली 2021 के नियम 5 में किए गए प्रावधान के अनुसार जिला परिषद फरीदाबाद के वार्डों का आरक्षण ड्रा आफ लॉट के माध्यम से किया जाएगा।

यह आरक्षण का ड्रा आगामी 12 जुलाई को प्रातः10:30 बजे लघु सचिवालय के कमरा नम्बर 106 में निकाला जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल ने बताया कि जिला परिषद के वार्डों का आरक्षण ड्रा हरियाणा पंचायती राज (निर्वाचन) संशोधित नियमावली 2021 के नियम 5 में किए गए प्रावधान के अनुसार वार्डो में से अनुसुचित जाति, अनुसूचित की जाति महिलाओं व सामान्य जाति की महिलाओं की सीटों के लिए भी निकाला जाएगा।