December 23, 2024

विधानसभा चुनावों के लिए मतदाता सूची के ड्राफ्ट हुआ प्रकाशन, फाइनल प्रकाशन 27 अगस्त को: उपायुक्त

Faridabad/Alive News : उपायुक्त विक्रम सिंह ने शुक्रवार को आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए मतदाता सूची की सटीकता और पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष सारांश संशोधन की घोषणा की। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की गयी बैठक में आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची के ड्राफ्ट के प्रकाशन की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस ड्राफ्ट प्रकाशन के संबंध में अपने दावे और आपत्ति 16 अगस्त 2024 तक दर्ज करवा सकता है।

उन्होंने बताया की इसके लिए स्पेशल कैंपेन भी करवाया जायेगा जो की 03 अगस्त 2024 और 04 अगस्त 2024 तथा 10 अगस्त 2024 व 11 अगस्त 2024 को सभी बूथों पर लगाया जायेगा। इसके बाद 27अगस्त 2024 को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला में चुनाव के लिए फोटो युक्त मतदाता सूची में कुल 1764674 मतदाता हैं। इनमें 961475 पुरुष और 803123 महिलाएं तथा अन्य 76 मतदाता शामिल हैं। जिला फरीदाबाद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1650 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

बैठक में बीजेपी से घनश्याम गुप्ता, जे पी भारद्वाज, जेजेपी से प्रेम सिंह धनकड़, बीएसपी से उपकार सिंह, एनपी सिंह, आईएनएलडी आर एस राठी, अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल, एचएसवीपी के एस्टेट आफिसर्स सिद्धार्थ दहिया, तहसीलदार नेहा सहारन डीडीपीओ प्रदीप कुमार, डीआईओ विपिन सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे ।