January 23, 2025

शिक्षाविद प्रताप सिंह वशिष्ठ को डिलेट की उपाधि से किया सम्मानित

Faridabad/Alive News: वर्ड सर्च समिट 2023 के अंतर्गत रूस की यूनिवर्सिटी ऑफ मकारिया द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय समिति एवं डाॅक्टोरल अवार्ड सम्मेलन का आयोजन इंडिया हैबिटेट सेंटर दिल्ली में आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह में डॉ. प्रताप सिंह वशिष्ठ को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डिलीट) की मानद उपाधि से सम्मानित किया।

इस अवॉर्ड सेरेमनी में अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. किरीट सोलंकी, आईसीपीआर शिक्षा मंत्रालय के मेंबर सेक्रटरी डॉ सच्चिदानंद मिश्रा, यूनिवर्सिटी ऑफ मकारिया सीनेट मेंबर डॉ प्रमोद कुमार राजपूत, कैडिला फार्मा कम्पनी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ परीन सोमानी, यूपी पुलिस के डायरेक्टर ऑफ जरनल ओ.पी सिंह, डॉ लैला, चांसलर ऑफ यूनिवर्सिटी डॉ संदीप मारवाह, आस्ट्रेलिया से चार्ल्स थॉमसन, रोमानिया से एका वर्मा, अफगानिस्तान से हेना पधम, पंजाबी यूनिवर्सिटी के सीनेट मेंबर रवि इन्द्र सिंह, नई दिल्ली के डीसीपी जितेंद्र मणि त्रिपाठी, माॅडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स इंदौर के समूह निदेशक डॉ अभिषेक पांडेय मौजूद रहे।

डॉक्टोरल अवॉर्ड सेरेमनी में डॉक्टोरल ओथ मकारिया विश्वविद्यालय के सीनियर मेंबर डॉ राजपूत भी साथ रहे। सीनेट मेंबर डॉ राजपूत का स्वागत मॉडर्न ग्रुप ऑफ द इंस्टिट्यूट की डेड एडमिशन डॉ नेहा शर्मा चौधरी ने किया। नव एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षाविद प्रताप सिंह वशिष्ठ को उच्च शिक्षा, समाजसेवा एवं साहित्य रचनाओं के लिए डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की उपाधि से सम्मानित किया गया।