January 15, 2025

डॉ. एम.पी.सिंह आपदा प्रबंधन के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित

Faridabad/Alive News : जिला राजस्व अधिकारी व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण फरीदाबाद के नोडल अधिकारी पी डी शर्मा ने चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ.एमपी सिंह को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र मे उत्कृष्ट, प्रशंसनीय व सराहनीय कार्य करने व योगदान देने हेतू लघु सचिवालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पीडी शर्मा ने बताया कि आपदा प्रबंधन, सडक़ सुरक्षा, नागरिक सुरक्षा व प्राथमिक सहायता के लेखक डा. एम पी सिंह काफी लम्बे समय से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अवैतनिक सेवायें कर रहे हैं। प्रतिवर्ष बनने वाला डीडीएमपी को तैयार कराने मे भी अपनी अहम भूमिका निभाते रहे हैं।

जिला फरीदाबाद मे सरकारी, गैर सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों, समाजसेवियों, चिकित्सको आदि को भी समय-समय पर आपदा प्रबंधन से सबंधित जरूरी टिप्स देते रहे हैं और अनेको गांवो मे आपदा प्रबंधन की टीम का भी गठन किया है।

शर्मा ने बताया कि समीर पाल सरो उपायुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार यमुना किनारे बसे हुए मंझावली, ददसिया, दुल्हेपुर, मोहना, छांयसा, कांवरा, रायपुर कलां, रायपुर खुर्द, अकबरपुर, चांदपुर आदि अनेको गांवो मे बाढ़ सुरक्षा पर ग्रामीणों, पंच, सरपंच, नम्बरदार, ग्राम सचिव, पटवारी, नायब तहसीलदार, आशा वर्कर, आंगनवाडी वर्कर, नर्स व पशुपालन विभाग के अधिकारियों को भी बाढ़ से बचने, सुरक्षित स्थान पर पशुओं व ग्रामवासियों को पंहुचाने, धन व जन की रक्षा व सुरक्षा करने, प्रशासनिक गतिविधियों मे मदद करने आदि विषयों पर गंभीरता से प्रशिक्षण देने हेतू डा. एमपी सिंह को चुना गया और साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत सौलह गांव मे विधालय मे अध्ययनरत विधार्थियों, अध्यापकों व ग्रामवासियों को प्रशिक्षण दिया।