January 23, 2025

डॉ एम.पी. सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया विश्व रैड क्रास दिवस

Faridabad/Alive News : एन.आई.टी न.-३ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में फरीदाबाद में एन.एस.एस के सहयोग से विश्व रैड क्रॉस दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम अधिकारी सुशील कणवा ने बताया की आज की इस कार्यशाला के अवसर पर छात्रों को जाने-माने रैड क्रॉस फरीदाबाद के लाइफ मेंबर डॉक्टर एम.पी. सिंह ने सर हेनरी डुना को याद करते हुए रैड क्रॉस की स्थापना और कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता शिव दत्त, प्रवक्ता ताराचंद, प्रवक्ता वीरेंदर पाल, प्रवक्ता जि़ले सिंह, प्रवक्ता देवेंदर सैन, अध्यापक राकेश शास्त्री, प्राध्यापिका राजेश कुमारी और विपिन झा आदि ने भी इस विषय पर छात्रों से चर्चा की। एन.एस.एस. जिला संयोजक सुशील कणवा के मार्गदर्शन में विश्व रैड क्रॉस दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में डॉक्टर एम.पी.सिंह ने एक पौधा भी लगाया और एक रैली का आयोजन भी किया।

रैली को डॉ. सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली डी.ए.वी कॉलेज से होती हुई तीन नम्बर की गलियों में ‘हेनरी डुना अमर रह’े के नारे लगाते हुए घूमकर वापिस स्कूल में लौट आई ।