December 25, 2024

स्वतन्त्रता दिवस पर शिक्षाविद डा. एम.पी सिंह को उपमंडल अधिकारी ने किया सम्मानित

दशहरा ग्राउन्ड में बडखल उपमंडल अधिकारी रीगन कुमार ने किया ध्वजा रोहण

Faridabad/ Alive News : बडखल उपमंडल अधिकरी रीगन कुमार ने दशहरा ग्राउन्ड फरीदाबाद मेेंं राष्टीय पर्व पर ध्वजा रोहण करने के बाद आपदा प्रबन्धन पर उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रसिद्ध शिक्षाविद व आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ डा. एम.पी सिंह को प्रशन्सा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसीपी शाकिर हुसैन व प्रमोद गुप्ता मोजूद थे। इस मौके पर समाज सेविका सुशमा गुप्ता, उपमंडल बडखल उपअधीक्षक प्रताप सिंह, थाना अध्यक्ष मित्रपाल, समाज सेवी दर्शन भाटिया को भी सम्मानित किया गया।

डां एम.पी सिंह ने आज अग्रसेन विद्याया मंदिर, सीए. व सी एस की इन्टीटूयट फरीदाबाद चेंपटर, भगवान महावीर इन्टरनैशनल सोसाईटी में भी बतौर मुख्य अतिथि ध्वजा रोहण किया। जिसमें अजीत पटवा, प्रेमलता पटवा, ए.एस राका, प्रवीन राका, अधिवक्ता एस.एन त्यागी, सुरेन्द्र जैन, रामकिशोर अग्रवाल, जय प्रकाश अग्रवाल, व नीरज जैन आदि मु य रूपसे उपस्थित थे।

इस अवसर पर राष्ट्र के चिंतनसील व्यक्ति, दार्शनिक एवं समाजशस्त्री, डां एम.पी सिंह ने कहा कि हमे अपने पूर्वजो के इतिहास से सीख लेनी चाहिए और अपने चरित्र का निर्माण करना चाहिए। अपने उन वीर जवानो व महापुरूषो के जीवन परिचय को आने वाली पीढ़ी को बताना व पढाना चाहिए ताकि हमारे बच्चे धीर, वीर, गंभीर, ईमानदार, न्यायप्रिय, अनुशासनप्रिय, कर्तव्य निष्ठ, धर्मपराय, मात्रपित्र भक्त, देश भक्त बन सके और राष्ट्र का गौरव बढा सके।