December 24, 2024

डीपीएस स्कूल के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा, साइबर तथा महिला व बाल अपराध के प्रति जागरुक किया। इस अवसर पर एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के साथ इंस्पेक्टर नेहा राठी, ट्रैफिक ताऊ व टीम, डीपीएस स्कूल प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा छात्रों को विभिन्न सामाजिक विषयों के बारे में जागरूक करने के लिए फरीदाबाद पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। शहर के स्कूल तथा कॉलेजों में छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की नॉलेज वर्कशॉप आयोजित करके उन्हें सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

इसी के तहत एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने ग्रेटर फरीदाबाद स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल में छात्रों को सड़क सुरक्षा, साइबर तथा महिला व बाल अपराध के प्रति जागरूक किया। स्कूल प्रशासन की तरफ से पुलिस टीम का भव्य स्वागत किया गया। छात्रों को जानकारी देते हुए एसीपी विनोद कुमार ने बताया कि छात्र स्कूल कॉलेज में प्राप्त किए गए ज्ञान के साथ-साथ उन्हें समाज में चल रहे विभिन्न प्रकार के सामाजिक मुद्दों के बारे में भी जानकारी होना अति आवश्यक है।

इसके अलावा सड़क सुरक्षा के महत्व को छात्रों के सामने प्रस्तुत करते हुए बताया कि सीट बेल्ट, हेलमेट तथा किसी भी प्रकार का सुरक्षा उपकरण केवल पुलिस को दिखाने या उनसे बचने के लिए नहीं है बल्कि इसका उपयोग करके आप अपने कीमती जीवन को खतरे में डालने से बचा सकते हैं।