April 20, 2025

DPS स्कूल में कल से शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad/Alive News : पलवल का 7 वी शतरंज प्रतियोगिता आज से चार कैटेगरीज के लिए DPS स्कूल में शुरू हो रही है. कम्पटीशन में जिले के 17 स्कूलों के लगभग 400 बच्चे हिंसा ले रहे है. विजेता खिलाडी स्टेट लेवल चैंपियनशिप के लिए जएंगे. कम्पटीशन की ओपेनिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि फरीदाबाद की सीपीएस सीमा त्रिखा है. इनके अलावा फरीदाबाद के अजय डुडेजा और एस.आर मदान, पलवल के अनिल गुप्ता, विकास दलाल, प्रवीण छाबरा और डा. प्रशांत गुप्ता अन्य अतिथि होंगे. सभी अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन मेंबर्स सहित मि. लाल करेंगे.

अंडर 11 ,17 और 25 के अलावा अंडर -13 केटेगरी के बच्चे प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. एसोसिएशन का मुख्य उद्दश्य नयी प्रतिभा को निखार कर भर लाना है . इसलिए कम्पटीशन में कुल 24 प्राइज बाटे जायेंगे.जबकि हर खिलाडी को सर्टिफिकेट मिलेगा. प्रत्येक वर्ग के दो विजेता खिलाडी स्टेट लेवल के लिए भेजे जएंगे.