December 19, 2024

तीन पर दहेज का मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News :  एक विवाहिता की शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ पुलिस ने उसके ससुरालियों के खिलाफ अप्राकृतिक संबंध बनाने व दहेज न देने पर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने पर मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पहले इन्द्रा कालोनी लखनऊ यू.पी. निवासी ऋषिदत्त शर्मा, पुत्र चन्द्रदत्त शर्मा से हिन्दू-रीति रिवाज के अनुसार हुई थी।

शादी के बाद से ही उसके ससुरालियों ने उसके साथ दहेज के लिए मारपीट करना शुरू कर दिया और महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध भी बनाए।

जब महिला ने उसका विरोध किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट की तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति ऋषिदत्त शर्मा, ससुर चन्द्रदत्त शर्मा व सास राजेश्वरी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।