January 11, 2025

पिछले साल की तुलना में इस साल 1 फीसदी लुढक़ा परीक्षा परिणाम, लड़कियों ने मारी बाजी

Faridabad/Alive News : सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में पिछले साल की तुलना में इस बार 1 फीसदी परीक्षा परिणाम नीचे रहा। जिले का परीक्षा परिणाम 97.73 रहा है। जबकि पिछले साल परिणाम 98.73 था। एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। जिले से 15570 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें लडक़ों का पास प्रतिशत 97.19 प्रतिशत रहा है। जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 98.62 प्रतिशत रहा है।

-अरावली इंटरनेशनल स्कूल के 223 छात्रों ने इस वर्ष दसवीं की परीक्षा दी। इसमें सभी छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। 41 छात्रों ने 10 सीजीपीए प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। छवि टूटेजा, नव्या मंगला, एलिना जेम्स, अस्मिता परमार, चेतन्या मलिक, रिद्धिमा अग्रवाल, समनीत मेहंदीरत्ता, सुभांगी स्वेन, वंशिका खण्डेलवाल, अदिति शर्मा, नलादा खरबंदा, सारा वर्मा, अरदिशा छाबड़ा, आर्यन धर, देवांग कस्तूरिया, धैर्य गुप्ता, हर्ष प्रकाश, खुशबू भारद्वाज, खुशी बलोदी, खयाती शर्मा, ओमीर कुमार, साक्षी तोमर, सरगम छाबड़ा, सौरव ठाकुर, मानसी कथूरिया, उत्कर्ष अग्रवाल, चर्चित पाल सिंह, देव विज, श्रद्धा दास, नीरूपल, सूर्यप्रताप सिंह राणा, तन्मय गुलाटी, चिन्मय कपूर, काजल, कौस्तव खुराना, मलिका गुलाटी, प्राची तोमर, तनिष्का रतरा आदि ने 10 सीजीपीए लेकर स्कूल तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया।

-वहीं सैक्टर-21बी स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने 37 छात्रों ने सीजीपीए 10 प्राप्त किया है। प्रिंसिपल अंजू उप्पल के अनुसार अंशु, दृष्टि, ऐशा, मानसी, मुस्कान, प्राची सहित बड़ी संख्या में छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित की है।

-एनएच 2 स्थित विद्या निकेतन स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। 11 छात्रों को 10 सीजीपीए ने प्राप्त किया। 72 छात्रों को 9 सीजीपीए प्राप्त हुए। प्रिंसिपल आलोक वाष्र्णेय ने सफल छात्रों को बधाई दी है।

-सेक्टर-15 स्थित एपीजे स्कूल कापरीक्षा परिणाम शानदार रहा। 27 छात्रों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किए। प्रिंसिपल एस सामरा ने सभी छात्रों को बधाई दी है। मलेरना रोड़, बल्लभगढ़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल का परिणाम शानदार रहा। 17 छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल किए हैं। आशीष पाठक, आयुष सिंघल, अंकुर दुबे, दीपक कुमार, हितेश भाटी, मेनका डागर, नवीन कुमार, नेहा सैनी, पवन कुमार, प्रियंका, रवीना शर्मा, रितिक शर्मा, वर्षा यादव, विजय कुमार, विकास कुमार, आशीष कुमार शैलेन्द्र भाटी ने 10 सीजीपीए हासिल किए।

– मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। 193 में 68 छात्रों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है।

-सैक्टर- 14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा लक्ष्य चावला ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है।

-तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। दीपांशु नीरज सिंह ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया।

-दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल के छात्रों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है।