भाजपा के नेताओं ने ही कपड़े उतारकर स्वामी नाथन रिपोट लागू करने के लिए दिये थे धरने ओर अब चूप क्यों ?
Rakesh Sharma/Alive News
Kurukshetra : किसान आज परेशान,हताश है सरकार की गलत नीतियों के कारण आज अत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है ओर अपनी फसल के सही दाम ने मिलने के कारण उसे सड़को पर फेकने पर मजबूर हो रहा है ओर जब किसान सरकार का विरोध करता है तो कभी उसे लाठीयों से पीटा जाता है तो कभी उसके सीने पर गोलीयों बरसाई जाती है।
भाजपा ने जो वायदे किये थे वह भूल गयी है ओर किसान विरोधी फैसले लेकर किसानों को प्रताडि़त करने का काम कर रही है स्वामी नाथन रिर्पाट मुख्य वायदा था जिसको भाजपा ने कहा था कि सरकार आते ही सबसे पहले इसको लागू किया जाएगा लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद सरकार अपने वायदे को भूल गयी है जब भाजपा सत्ता में नही थी तो उन्ही के आज जो मंत्री बन गये कपड़े उतार कर धरने प्रदर्शन करते थे इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा किसान विरोधी है।
किसान को उसकी फसल के सही दाम मिलने चाहिए ताकि किसान भी अन्य लोगो कि तरह खुशहाल जीवन व्यतीत कर सके आज किसान कि हर फसल चाहे वह गन्ना,आलू, सुरजमुखी, गेहु,जीरी व अन्य फसल का सही दाम न मिलने पर किसान सड़को पर आ गया है ओर काग्रेंस पार्टी किसान हितैषी है जब जब किसान को तंग परेशान किया जाएगा तो कांग्रेस का हर कार्यकर्ता किसानों के साथ कदे से कदे मिलाकर चलेगा उपरोक्त शब्द कुरूक्षेत्र लघु सचिवालय में आयोजित किसान महापंचायत में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहे।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि गण व कागे्रंस कार्यकर्ता मौजूद रहे।