March 26, 2025

डॉक्टर सूरज प्रकाश आरोग्य केन्द्र द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News: भारत विकास परिषद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र द्वारा कम्युनिटी सेंटर अज़रौंदा मे नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लड शुगर,हीमोग्लोबिन, ब्लडप्रैशर और स्वास्थ्य एवं आंखों की निशुल्क जांच की गई। इस निशुल्क शिविर 161 पेशेंट्स की जांच की गई तथा 16 पेशेंट्स को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया,जिनका डॉक्टर सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र सेक्टर 8 में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इस कैंप  इन सभी का ऑपरेशन आने वाले कुछ दिनों में नि:शुल्क किया जायेगा।

नवनिर्वाचित पार्षद कुलदीप सिंह साहनी ने शिविर आयोजित करने पर आयोजकों का धन्यवाद कहा तथा अजरौंदा क्षेत्र में एक सरकारी डिस्पेंसरी खोलने की बात कही जिससे क्षेत्र के सभी नागरिक स्वास्थ्य लाभ ले सकें। इस कैंप के आयोजन की सहयोगी संस्था भारत सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि हम समय-समय पर इस प्रकार के कैंप जनसाधारण सेवार्थ लगाते रहते हैं। शिविर संयोजक अरुण वालिया ने बताया कि शिविर हमारी बहन-बेटियों और माताओं को समर्पित है जो पूरे परिवार का तो निरंतर ध्यान रखती हैं परंतु अपनी सेहत का ठीक प्रकार से ध्यान नहीं रख पाती। शिविर के माध्यम से वह अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर समय से संबंधित बीमारी का उपचार करा कर स्वस्थ रह सकें। इस सेवा कार्य के लिए डॉ.सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र बहुत ही सस्ती दरों पर उच्च स्तरीय इलाज जनसाधारण के लिए उपलब्ध कराता रहता है।

इस अवसर पर भारत सेवा प्रतिष्ठान से दीपक ठुकराल सचिव, भारत विकास परिषद से राकेश, पवन अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, आरती अग्रवाल, तमन्ना अग्रवाल, समीर शर्मा आरडब्लूए अजरोंदा से सुरिंदर डूडी अध्यक्ष, वीरेंद्र सैनी, सचिव, चंद्रशेखर शाखा, (सेवा विभाग) से सुरेश गुप्ता नगर सेवा प्रमुख, रामदत्त शर्मा, निर्मल मखीजा, सतबीर गवर्मेंट महिला कॉलेज से डॉक्टर रचना सैनी, प्रभाकर पांडे जी एवं समाज सेवी मुकेश आदि उपस्थित रहे।