January 12, 2025

करें योग, रहें निरोग: डॉ सुभाष जैन

Faridabad/Alive News: आज शुक्रवार को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वर्द्धमान महावीर सेवा सोसायटी, फरीदाबाद के तत्वावधान में सैक्टर15, कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित योग शिविर में लगभग 150 व्यक्तियों ने योगासन का लाभ लेकर आयोजन को सफल बनाया।

इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी, भारत विकास परिषद, उपाध्याय रत्न 108 ज्ञान सागर चैरिटेबल ट्रस्ट, आर्ट ऑफ लिविंग आदि सेवा संस्थाओं का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को सोसायटी के संरक्षक डॉ.सुभाष जैन एवं महामंत्री रमेश जैन द्वारा सम्मानित किया गया।

अंत में सोसायटी की अध्यक्ष नंदा जैन द्वारा जीवन में योग की महत्ता बताते हुए उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया गया। इस शुभ अवसर पर बिजेंद्र गौर डिस्ट्रिक्ट रेड क्रास सोसायटी, प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत, नीरज चावला, डॉ . सुभाष जैन, प्रियंका सिन्हा, वेद प्रकाश, लीना केशर, डॉ दीपा गर्ग, डी एन चौधरी आदि गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित योगाभ्यासियों को संबोधित किया। वंदना सिंघल एवं सी. बी यादव की ओर से सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।