January 8, 2025

नाबालिग के वाहन चलाते पाये जाने पर होगा 25 हजार का जुर्मना

Faridabad/Alive News: जिला फ़रीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह आईएएस के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल एवं डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद जसलीन कौर के निर्देशनुसार सरदार देवेंदर सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्ग दर्शन में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक कैम्प के समापन पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना के तहत जो 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलाया जाएगा।

सोमवार को ओल्ड फ़रीदाबाद राजकीय बाल विद्यालय में बच्चों को सड़क सुरक्षा में जानकारी दी गई। यहां रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने बताया कि हर एक मिनट में एक सड़क एक्सीडेंट व 3 मिनट में एक मृत्यु हो जाती है। ओल्ड फ़रीदाबाद के बाजारों में स्कूल के बच्चे दुपहिया वाहन तेज़ गति से चलाते है जो घातक व कोई दुर्घटना का कारण बन सकता है, इसलिए सभी को सड़क नियमों की पालना करनी चाहिए।

सभी दुपहिया वाहन पर चालक अपने अपने वहां में साईड शीशे लगाना अनिवार्य है वरना, चालान सड़क पर सीसीटीवी एवं ट्रैफिक पुलिस के माध्यम किया जा सकता है, वाहन को सड़क पर निर्धारित गति सीमा में चलाए, वाहन अपनी लेन में चलाये। इसके अलावा दुपहिया वाहन चालक बड़े भारी वाहन जैसे ट्रक, डप्पर, पानी के टैंकर आदि से दूर बनाकर चलें। पाठक ध्यान दें कि 15 फरवरी 2023 से 4 साल के बच्चे को भी दुपहिया वाहन पर हेल्मेट पहनाना अनिवार्य है वरना, उसका भी चालान होगा।

पुलिस ने साइबर क्राइम के साथ डिजिटल अरेस्ट के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने लोगों को डिजिटल अरेस्ट में वीडियो कॉल पर नक़ली पुलिस, नक़ली सीबीआई व जज वकील आदि बचने के लिए कहा।

स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार से देवेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना समय देख कर नहीं होती इसलिए हेलमेट ज़रूर लगाए और नाबालिग बच्चें वाहन ना चलाए। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर 25 हजार का जुर्माना व माता पिता को जेल भी हो सकती है। सड़क पर लापरवाही के कारण हर मिनट में एक एक्सीडेंट् हो रहा है। विपरीत दिशा में वाहन नही चलाए।

विद्यालय से डॉ रामचंद्र, ज़िला कोऑर्डिनेटर रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार से सरदार देवेंद्र सिंह, रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी, सौरभ बिंदल, राजेश सोलंकी, दिनेश बंसल, कैप्टन मनोज, सौरभ बिंदल, ट्रैफिक ताऊ एवं दुर्गा शक्ति की टीम सहित ओल्ड फरीदाबाद थाने की पूरी टीम मौजूद रही।