Faridabad/Alive News : जिले में सभी दिव्यांगजो के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा यूआईडी कार्ड बनायए जा रहे हैं। जिन दिव्यांगजनों का मैडिकल प्रमाण पत्र तीन वर्ष से अधिक पुराना है। वह अपना मैडिकल प्रमाण पत्र बनवाकर अपने यूआईडी कार्ड हेतु आवेदन करें। जिससे कि वह इस स्कीम का लाभ ले सकें। सभी दिव्यांगजन अपने नजदीकी अटल सेवा केन्द्र पर जाकर व खुद के माध्यम से मूल दस्तावेजों के साथ इस लिंक https://www.swavlambancard.gov.in/home/login के माध्यम से आनॅलाईन आवेदन कर सकते हैं।
यूआईडी कार्ड बनवा कर दिव्यांग ले सकते है सरकारी सेवाओ का लाभ
