Faridabad/Alive News : मण्डलायुक्त संजय जून ने जिला में आगामी 13 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने के लिए लघु सचिवालय परिसर में झंडा वितरण केंद्र का शुभारंभ किया। मण्डलायुक्त संजय जून ने विधिवत रूप से फीता काटकर शुरू किए गए इस झंडा वितरण केंद्र में जिला की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित राष्ट्रीय ध्वज सहित आमजन के लिए निर्धारित सहयोग राशि पर देने के लिए रखे गए हैं।
मंडल आयुक्त ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है।
डीसी जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिला के प्रमुख आवागमन स्थानों पर शुरू किए जा रहे इन झंडा वितरण केंद्रों में कोई भी नागरिक केवल 25 रुपये की सहयोग राशि दे कर तिरंगा झंडा डंडी के साथ ले सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन इन वितरण केंद्रों से झंडा लेने पर केवल तिरंगा अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पाएंगे साथ ही वे अप्रत्यक्ष रूप से स्वयं सहायता समूह की मेहनत कश महिलाओं को भी स्वावलंबी बनाने में सहयोग कर सकेंगे।