January 24, 2025

जिला युवा संसद कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन, 100 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Faridabad/Alive News: नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में जिला युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को वर्चुअल मोड के माध्यम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सोनीपत पलवल एवं रोहतक जिले के युवाओं ने प्रतिभागी के तौर पर हिस्सा लिया।

उक्त जानकारी देते हुए युवा कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र मोहन ने बताया कि दो दिन के इस कार्यकम में 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। प्रथम स्थान सूर्यनारायण भारद्वाज ने प्राप्त किया वहीं रमण ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला पलवल से हरिचंद प्रथम रहे एवं रुद्र अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहे।

वहीं रोहतक से गौरव सिंघल प्रथम एवं निधि द्वितीय रहीं। सोनीपत जिले से भूमिका दत्त प्रथम स्थान पर एवं द्वितीय स्थान भी भूमिका नाम की दुसरी छात्रा रहीं। युवा संसद कार्यक्रम में प्रतिभागियों की क्षमता को देखने, परखने का जिम्मा निर्णायक मंडल द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में जज की भूमिका में डॉ एमपी सिंह, शिक्षाविद् एसपी सिंह, एवं वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा ” शक्ति ” रहे ।