December 24, 2024

एडीसी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक

Faridabad/Alive News: एडीसी आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार गर्भवती महिलाओं की प्रभावी ट्रेकिंग एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दें। एडीसी आनन्द शर्मा ने बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता कर बैठक जुड़े विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।

जिला टास्क फोर्स की बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत होने वाली स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली जन जागरूकता गतिविधिओं की समीक्षा की गई।

एडीसी आनंद शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय गुप्ता को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कन्या भ्रूण हत्या व लिंग जांच करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही करें और पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारी मिल कर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें।  

बैठक में डीसीपी पूजा वशिष्ठ, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग से डॉ मंजू श्योरन, जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया सहित अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद थे।