January 24, 2025

जिला रैडक्रॉस ने किया वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

Palwal/Alive News : उपायुक्त पलवल कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन में रैडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्यों एवं आर्य समाज संस्था ने सयुंक्त रूप से आर्य समाज मंदिर, नई कॉलोनी, पलवल में सी.ए. विपिन शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में महा वैक्सीनशन शिविर का आयोजन किया। जिसमें 400 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

इस अवसर पर 400 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 320 कोविशेल्ड तथा 110 कोवाक्सिन की पहली तथा दूसरी डोज़ लगाई गई। इस वैक्सीन शिविर के आयोजन में प्रदीप सरदाना, प्रधान आर्य समाज मंदिर, पंकज विरमानी, अजनीत कालरा, हरिंदर सिंह, परमिंदर सिंह, यतिन कालरा, विक्रम कवात्रा, सतीश वर्मा का अहम योगदान रहा। उन्होंने सभी आमजन से आह्वान किया है कि सभी जन सामान्य और उनके परिवार के सदस्यों को वैक्सीनशन का हिस्सा बनना चाहिए, ताकि देश को कोविड संक्रमण से बचाने में सभी सहयोगी बन सकें।

इस वैक्सीन शिविर के सफल आयोजन में संजय गाबा समाज सेवी, दीपक विरमानी, कृष्ण कुमार रहेजा, प्रवीण मोहित, शैली का अहम योगदान रहा, जिन्हें शिविर के आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉ. गौरव, डॉ. अनु चावला, कृष्णा, रेणु, निशा का सहयोग रहा।

शिविर स्थल पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी यतिन कालरा, पंकज विरमानी, हरिंदर सिंह, अजनित कालरा, परमिंदर सिंह को रैडक्रास की सदस्यता दिलवाते हुए रैडक्रॉस कैप पहनाते हुए सम्मानित किया। साथ ही सभी आमजन से अनुरोध किया कि सभी जन सामान्य को भीड़ वाली जगह पर मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है तभी देश को कोविड की तीसरी लहर से बचाया जा सकता है। मास्क एवं शारीरिक दूरी कोविड के खिलाफ रामबाण का कार्य करते हैं।