November 17, 2024

जिला स्तरीय सांझी/झांझी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad/Alive News : हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में प्रचलित लोक कलाओं एवं परम्पराओं को जीवंत रखने के उद्देश्य से हर वर्ष आयोजित की जाने वाली इस बार की जिला स्तरीय सांझी/झांझी बनाओ प्रतियोगिता आज यहां लघु सचिवालय सैक्टर-12 स्थित जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय में ही आयोजित की गई। उपायुक्त चन्द्रशेखर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुल लगभग आधा दर्जन महिला प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी कृतियों की प्रविष्टियां शामिल करवाई थी। तीन सदस्यीय निर्णायक मण्डल में नगराधीश सतबीर मान, जिला रोजगार अधिकारी सुनीता यादव तथा जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र शर्मा द्वारा अव्वल रहीं तीन सांझियों का चयन किया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त सभी कृतियों में से ग्राम फिरोजपुर कलां निवासी सुमन यादव की कृति ने प्रथम, ग्राम नीमका निवासी कृष्णा की कृति ने द्वितीय तथा ग्राम दौलताबाद सैक्टर-16ए निवासी शकुन्तला की कृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन तीनों विजेताओं को क्रमश: 5000 रूपए, 3000 रूपए तथा 2000 रूपए की पुरुस्कार राशि प्रदान की जायेगी।