January 20, 2025

अमृत महोत्सव के लिए जिला स्तरीय समिति गठित

Palwal/Alive News : उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार की ओर से जिलास्तरीय समिति का गठन किया गया है। उपायुक्त इस समिति के चेयरमैन होंगे। इसके अलावा नगराधीश, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला नगर योजनाकार को इस समिति में सदस्य तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को समिति का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उपायुक्त को जिला स्तरीय समिति के रूप में अन्य किसी जिला अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल करने का भी अधिकार होगा।