April 20, 2025

12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने जताई नाराजगी

Faridabad/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को लेकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार इस बार जिले का परीक्षा परिणाम पहले से तो बेहतर है पर कुछ खास नही है। इस वर्ष की परीक्षा परिणाम में भी जिले को 20वां स्थान मिला है।

दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) ने बुधवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। जिसमें जिले ने 84.59 पास प्रतिशत के साथ अंतिम तीन में जगह बनाई और कुल 22 जिलों में फरीदाबाद 20वें स्थान पर रहा। इस बार फरीदाबाद का न तो जिले का पास प्रतिशत चर्चा में रहा और न ही कोई मेधावी ही बेहतर परिणाम के साथ टॉपर सूची में स्थान बना सका। हालांकि बीते सात वर्षों का परीक्षा परिणाम देखें तो जिले का पास प्रतिशत सुधरा है।

हलांकि, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनेष चौधरी ने जिले के ओवरआल रिजल्ट को लेकर बताया की हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर परिणाम दिए हैं। जिसके चलते 87 प्रतिशत लड़कियां पास आउट हुई हैं। वही 80% लड़के पास आउट हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 11730 छात्र-छात्राएं पास आउट हुई हैं, जबकि 1397 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है और 740 छात्र छात्राएं फेल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब वह आगे अच्छे रिजल्ट के लिए प्रयास करेंगे, ताकि फरीदाबाद top -3 में आ सकें। उन्होंने कहा कि जो भी कमियां रह गई हैं उनका विश्लेषण करके उन कमियों को दूर किया जाएगा।