January 23, 2025

जिला उपायुक्त ने तहसील और अनाज मंडी का किया औचक निरीक्षण

Faridabad/Alive News: जिला उपायुक्त ने उप-तहसील तिगांव, उप-तहसील मोहना और उप-तहसील दयालपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तीनों तहसीलो में हो रही रजिस्ट्रियो तथा अन्य कामकाज की बारीकी से जांच की तथा वहां उपस्तिथ लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही अधिकारियों को जल्द लोगों की समस्याओं के आदेश दिए।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने तिगांव और मोहना अनाज मंडी का भी निरीक्षण कर वहां मौजूद अधिकारियों द्वारा नमी मापक यंत्र से गेहूं में नमी का स्तर जाना। मंडी के गेट पर किसानों के लिए गेट पास की उपलब्ध सुविधा की जांच की। अनाज मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा किसानों से गेहूं की आवक, झराई, बारदाना और ढुलाई संबंधी जानकारी भी ली।

अनाज मंडी के मार्केटिंग बोर्ड के कार्यालय में जाकर वहां का रिकॉर्ड की जांच की। इसके बाद मंडी का निरीक्षण किया और वहां पर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
व्यापारियों से अनाज मंडी में पेयजल सप्लाई, बिजली आपूर्ति तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी ली और व्यापारियों से आन लाइन बिक्री और पूंजी की अदायगी की भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों को जल्द सुनवाई के आदेश दिए।