December 21, 2024

जिला प्रशासन व एनडीआरएफ करेगी संयुक्त आपदा प्रबंधन अभ्यास : एडीसी

Faridabad/Alive News: केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर प्राकृतिक अथवा अन्य किसी भी आपातकाल से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए मॉक ड्रिल की जाती है। इस मॉक ड्रिल में आपात परिस्थिति से निपटने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों के आपसी तालमेल को भी परखा जाता है। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने बताया कि 24 मार्च को जिला में चिन्हित 5 जगहों पर जिला प्रशासन व राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) द्वारा संयुक्त आपदा प्रबंधन अभ्यास (मॉक ड्रिल) का आयोजन किया जाएगा।

मॉक ड्रिल की सभी जगहों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर सम्बंधित सभी विभागों की ड्यूटी भी सुनिश्चित की गयी। सभी जगह मॉक ड्रिल सुब 9 बजे शुरू की जाएगी। इसमें एनडीआरएफ की टीमों द्वारा अलग-अलग घटनाओं की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएंगी और वहां से टीमों के पहुंचने व आपदा से निपटने के रिस्पांस को देखा जाएगा।

बैठक में उपमंडल अधिकारी फरीदाबाद परमजीत चहल, उपमंडल अधिकारी बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, उपमंडल अधिकारी बड़खल पंकज सेतिया, एसीपी सराय देवेन्द्र, नायब तहसीलदार जय प्रकाश, डीडीपीओ राकेश मोर, इंस्पेक्टर (एनडीआरएफ) अमर प्रताप सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम, सिविल डिफेन्स से ईश्वर सिंह व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।