December 23, 2024

फौगाट स्कूल में छात्रों को बांटी सिलाई मशीन

Faridabad/Alive News : राजीव कॉलोनी समयपुर रोड सै0-57ए स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में सिलाई मशीन वितरण का कार्यक्रम हुआ। एक वर्षीय अंशकालीन सिलाई कढ़ाई बुनाई प्रशिक्षण कोर्स उपरांत महिलाओं को प्रमाण पत्र सहित सिलाई मशीनों से नवाजा गया। ज्ञात रहे कि फौगाट पब्लिक स्कूल में प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से यह कोर्स पिछले दस वर्षो से नि:शुल्क संचालित है।

समाजसेवी प्रदीप राणा ने अपनी नेक कमाई से 21000रु की लागत से खरीदी गई दस सिलाई मशीनें वितरीत की। इस अवसर पर रामचंद्र मिशन चेन्नई के अभ्यासी एस.पी शर्मा व के.पी.एस चौहान ने अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज करने वाले फौगाट स्कूल के विद्यार्थी महिमा, मधु, भारती त्यागी, सिमरन को प्रशस्ति पत्र देकर हौंसला बढ़ाया।

फौगाट स्कूल के चेयरमैन व संस्थापक चौधरी रणबीर सिंह ने आए अतिथियों का फूल मालाओ से स्वागत किया तथा समाजसेवी प्रदीप राणा व उद्योगपति जगत मदान जैसे सामाजिक लोगों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।