Yamuna Nagar /Alive News: दो निजी स्कूलों के अभिभावक स्कूल वालों की दंबगई से परेशान होकर स्वामी विवेकानंद पार्क में एकत्रित हुए । अभिभावकों ने बृहस्पतिवार को ग्रुप मिटिंग कर स्वामी विवेकानंद का कल और आज मुकंद लाल स्कूल के केजी कक्षा का रिजल्ट निकलना था।
दोनों ही स्कूलों के उन अभिभावकों को स्कूल वालों ने रिजल्ट देने से इंकार कर दिया जिनके बच्चे 31 मार्च को साढे पांच साल से कम उम्र के हैं। निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी करते हुए यह कहा है कि जिन बच्चो की उम्र इस साल 31 मार्च को पांच साल 6 महीने से एक दिन भी कम है वे बच्चे पहली कक्षा में नहीं जा सकते ।
अभिभावकों ने बताया कि स्कूल वालों ने पेरेन्टस को एकल-एकल बुला कर ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया है कि यदि आपने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किये तो आपके बच्चे का दाखिला रद्द कर दिया जाएगा। स्कूल वाले कनसेन्ट लैटर पर जबरन यह लिखवाना चाहते हैं कि निदेशालय के नये नियमों के अनुसार हम अपने बच्चे को अपनी मर्जी के अनुसार के.जी कक्षा में दाखिल करवा रहे हैं। इस पर जब पेरेन्टस ने एतराज जताया कि जब यह नियम अक्तूबर 2017 व सितंबर 2022 में सरकार ने प्रस्तावित किया था तब निजी स्कूलों ने 3 हज़ार से 4 हज़ार रूपये की एडमिशन फीस के लालच में अभिभावकों से यह बात क्यों छुपाकर रखी।
स्कूल वालों को सारी जानकारी होने के बाबजूद वे अब भी 27 जनवरी 2023 के जारी हुए आदेशों को जनता से छुपा कर रखे हुए थे कि अभिभावकों को कोर्ट में स्टे लेने का समय ही न मिले। नाराजगी जाहिर करते हुए अभिभावकों ने वकीलों के आगे अपनी-अपनी शिकायतें देनी शुरू कर दी जिस पर वकीलों के पैनल ने जल्द से जल्द और भी जिलों की शिकायते प्राप्त होते ही स्टे आर्डर लेकर अभिभावकों को राहत दिलवाने का वादा किया।