January 22, 2025

‘साइको’ बन टीवी पर वापसी करना चाहती हैं दिशा परमार, बताया क्या है ड्रीम रोल?

New Delhi/Alive News : सिंगर राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा परमार ने इन दिनों टीवी से ब्रेक लिया हुआ है. हांलाकि उन्होंने बीच बीच में कुछ कैमियो किए हैं, लेकिन वो टीवी से नदारद हैं. खास बातचीत में दिशा ने अपनी टीवी पर वापसी, ड्रीम रोल और राहुल को वो कितना मिस कर रही हैं, इस बारे में बात की.

कब टीवी पर वापसी करेंगी दिशा?
दिशा का कहना है कि टीवी पर वापसी का प्लान तो है ही मेरा, ऐसा कुछ नही है कि मैं अब काम नहीं करूंगी या टीवी पर नहीं आऊंगी, ना ही मैंने टीवी को अलविदा कहा. मुझे हमेशा से टीवी पर आना है ही, 3 साल कुछ नहीं करना है ऐसा भी कुछ नहीं था. 2020 में मैं एक शो साइन करने वाली थी लेकिन पैनडेमिक हो गया. चीजें डिले होती जा रही हैं तो मैंने सोचा कि एक बार सब नार्मल हो जाए शूट ठीक से शुरू हो जाए तो मैं जरूर कुछ प्रोजेक्ट लूंगी.”

क्या रियलिटी शो का बनेंगी हिस्सा?
दिशा से जब पूछा गया रियलिटी शो में क्या वो हिस्सा लेंगी? इस पर उन्होंने कहा “रियलिटी शो मेरे लिए नहीं है. मुझे हर साल कॉल आता है रियलिटी शोज से. लेकिन मुझे लगता है मैं रियलिटी शो के लिए नहीं हूं, कुछ लोगों को मजा आता है लेकिन मुझे नहीं लगता मैं रियलिटी शो कर पाऊंगी. बिग बॉस में राहुल को देख लिया है तो मुझे नहीं लगता मैं बिग बॉस कर पाऊंगी. राहुल का सीजन देखने के बाद तो मैं बिलकुल नहीं जाना चाहूंगी बिग बॉस में.”

क्या है दिशा का ड्रीम रोल ?
टीवी पर अगर दिशा वापसी करेंगी तो किस अंदाज़ में करेंगी? इस पर दिशा ने बताया “मुझे अब टीवी पर वापसी एक निगेटिव किरदार से करनी है. मैं निगेटिव रोल करना चाहती हूं. निगेटिव में भी नॉर्मल वाला नहीं बल्कि साइको वाला निगेटिव रोल करना है. मेरा ड्रीम रोल है वो ,अगर मौका मिला तो मैं जरूर ऐसा निगेटिव रोल करना चाहूंगी. मुझे लोगों को ऐसे किरदार में खुद को दिखाना है. अब तक पॉजिटिव और स्वीट देखा है लोगों ने लेकिन अब साइको वाला निगेटिव रोल करना है मुझे.”

राहुल को कितना मिस कर रहीं दिशा?
राहुल खतरों के खिलाड़ी 11 के शूट के लिए केपटाउन में हैं और यहां दिशा उन्हें बहुत मिस कर रहीं हैं. दिशा ने बताया “राहुल को मैं बहुत ही ज्यादा मिस करती हूं. अब कितना मिस करती हू़ं वो नापना मुश्किल है क्योंकि मैं उसको बहुत बहुत मिस कर रही हूं , पहले 5 महीने के लिए बिग बॉस के घर में चला गया तब वो मेरे पास नहीं था और उसके बाद जब वो बाहर आया तो 2 महीने हम साथ थे लेकिन तब भी वो इतना बिजी था काम में , मिलना होता था लेकिन हमें ठीक से बात करने का मौका ही नहीं मिला और अब वो केप टाउन चला गया है खतरों के लिए. तो बस वो बिजी ही चल रहा है.”