January 23, 2025

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर की चर्चा

Faridabad/Alive News: जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) – 2020 के कार्यान्वयन और नीति में वर्णित प्रावधानों जैसे मल्टीपल एंट्री और एग्जिट सिस्टम, पर एक बैठक-सह-कार्यशाला आयोजित की। बैठक में संस्थागत विकास योजना और चार वर्षीय यूजी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर की अध्यक्षता में हुई और इसमें विभिन्न शिक्षण विभागों के डीन, अध्यक्ष और प्रभारी शामिल हुए। विश्वविद्यालय की एनईपी कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष प्रो तिलक राज ने कुलपति और समिति के सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस बैठक के एजेंडे से अवगत कराया। एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स, दो वर्षीय डिप्लोमा, तीन वर्षीय यूजी डिग्री और चार वर्षीय यूजी ऑनर्स डिग्री विद रिसर्च की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

कुलपति प्रो. तोमर ने एनईपी-2020 के प्रभावी और सुचारू कार्यान्वयन के लिए कुछ मूल्यवान सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक के अंत में एनईपी कार्यान्वयन समिति के संयोजक डॉ. रवि कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।