Faridabad/Alive News बड़खल विधानसभा का एकमात्र पार्क रोज गार्डन सिर्फ नाम का रोज गार्डन बनकर रह गया है उसमें कहीं कोई गुलाब दिखाई नहीं दे रहा है. आज इसकी हालत बद से बद्तर हो गई है। हालात यह हैं कि पार्क आवारा पशु और असामाजिक तत्व और कूड़े का घर बन चुका है और अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
पार्क की बाउंड्री वॉल की हालत भी जर्जर हो चुकी है। 2014 की पहली योजना में सरकार की पूर्व विधायक सीमा त्रिखा ने बाउंड्री वॉल पर टाइल लगवाई थी, परंतु पार्क पर सुरक्षाकर्मी मौजूद न होने की वजह से लोगों ने बाउंड्री वॉल पर लगाई गई टाइल भी उखाड़ ली हैं। सात एकड़ में फैले इस पार्क में बच्चों के लिए बनाए गए झूले, जिम, ट्रैक व चेयर भी टूट चुकीं हैं।
कछुए की गति से चल रहा है काम
वहीं दूसरी तरफ यहां घूमने आने वाले लोगों को स्वच्छ शौचालय के नाम पर केवल गंदगी और बदबू झेलनी पड़ रही है। पार्क में बने ओपन थिएटर औऱ सत्संग भवन के पास भी गंदगी जमा है। हालांकि पार्क का विकास कार्य शुरू हो चुका है परंतु यह काम कछुए की गति से चल रहा है।
सैर सपाटा करने वाला ट्रैक भी हो चुका श्रतिग्रस्त
पार्क में लोगों के लिए सैर सपाटा करने वाले ट्रैक श्रतिग्रस्त हो चुका है लोगों का कहना है कि स्टेडियम की तरफ जाने वाला रास्ता अवरोध होने की वजह से कुछ लोग यहां बाइक राइड करते हैं ऐसे में यहां लोगों के चोटिल होने का खतरा भी बना रहता है।
क्या कहना हैं पार्क में घूमने आने वाले लोगों का
मैं इस पार्क में शाम के समय टहलने के लिए आता हुं, परंतु पार्क पर सुरक्षाकर्मी न होने की वजह से यहां अकसर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। पार्क में अकेले आने में डर रहता है।
-रामलाल
यह एनआइटी का एकमात्र पार्क है परंतु यहां सुविधा के
नाम पर केवल गंदगी और कुड़े के ढ़ेर है, जिसकी वजह से घूमने आने वाले लोगों ने पार्क आना बंद कर दिया है।
-बृजेश
सुबह-शाम रोजाना पार्क में हजारों की संख्या में लोग सैर के लिए आते हैं, परंतु पार्क आधिकारियों की नाकामी व कामचोरी के कारण आवारा पशुओं का घर बनता जा रहा है।
–अनिल
पार्क में लोगों के सैर सपाटा करने वाले ट्रैक श्रतिग्रस्त हो चुका है। स्टेडियम की तरफ जाने वाला रास्ता अवरोध होने की वजह से कुछ लोग यहां बाइक राइड करते हैं. ऐसे में यहां लोगों के चोटिल होने का खतरा भी बना रहता है।
-विजय कुमार शर्मा
क्या कहना है अधिकारी का
एफएमडीए ने एनआईटी रोज़ गार्डन में गार्ड रूम, चारदीवारी पर गिरिल, सत्संग भवन के विस्तार का कार्य करने की जिम्मेदारी थी और वह सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। बाकी पार्क के सौंदर्यकरण के कार्य की जिम्मेदारी नगर निगम की है।
-रमेश बागरी, चीफ इंजीनयर-फरीदाबाद विकास प्राधिकरण।