New Delhi/Alive News: राजधानी के निजी स्कूलों में नर्सरी और पहली कक्षा के दाखिले के लिए स्कूल आज पहली मेरिट सूची जारी करेंगे। 21 से 30 जनवरी के बीच अभिभावक सूची संबंधी समस्या का समाधान के लिए आवेदन कर सकते हैं। दूसरी सूची 6 फरवरी को जारी की जाएगी।
कई ऐसे अभिभावक हैं। जिन्होंने कई स्कूलों में आवेदन किया है, ऐसे में उन्हें दाखिले के लिए 2 से 3 दिन का समय दिया जाता है। निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि स्कूल दाखिले को लेकर डोनेशन या कैपिटेशन फीस नहीं मांग सकेंगे। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे खिलाफ दंडनीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अभिभावकों के लिए दाखिले को लेकर प्रोस्पेक्ट की खरीद अनिवार्य नहीं है।