December 23, 2024

शिक्षा निदेशालय ने छठीं से 12वीं कक्षा तक की डेटशीट की जारी

Faridabad/Alive News: हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने राजकीय स्कूलों में दो साल बाद आफलाइन अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित करने के आदेश जारी किए है। इस बार शिक्षा निदेशालय ने छठीं से 12वीं कक्षा तक की डेटशीट जारी की है।

बता दें, कि दो वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से छात्र आनलाइन परीक्षाएं दे रहे हैं। लेकिन अब स्तिथि ठीक है और पहले की तरह स्कूल भी सुचारू रूप से चलाए जा रहे है और अब आफ लाइन अर्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित कराई जाएगी। इसके तहत अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षाएं 29 सितंबर से शुरू की जायेंगी, जो कि 13 अक्टूबर तक चलेंगी।


जारी डेटशीट के अनुसार छठी से आठवीं और 11वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा 29 सितंबर से, जबकि नौवीं 10वीं की 30 सितंबर से परीक्षा शुरू होगी। छठी से 10वीं तक की परीक्षा 10 नवंबर को और 11वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा 13 अक्टूबर को समाप्त होगी। शिक्षा निदेशालय ने निर्धारित पाठ्यक्रम को पूरा करवाकर रिवीजन कराने के निर्देश दिए हैं। जबकि पहली से पांचवीं तक की परीक्षाएं आयोजित नही कराई जाएगी।