New Delhi/Alive News : शिक्षा निदेशालय ने करीब 20 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के सरकारी और अधिग्रहीत स्कूलों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों की बहाली का निर्णय लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। इसके अनुसार शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद एक जुलाई से स्कूल खुलने पर निदेशालय को रिपोर्ट भेजनी होगी। तीन कार्य दिवसों के भीतर रिपोर्ट नहीं करने पर यह समझा जाएगा कि शिक्षक कार्य करने के इच्छुक नहीं है। ऐसे में स्कूल को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी।
जानकारी के अनुसार आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिन अतिथि शिक्षकों को खराब आचरण, व्यवहार, बिना इजाजत छुट्टी पर रहने, खराब प्रदर्शन और इस्तीफा देने के कारण जिनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हों, उन पर यह आदेश लागू नहीं होगा। शिक्षा निदेशालय ने 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की थी। इसके साथ ही निदेशालय ने स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी थी। अब चूंकि एक जुलाई से स्कूल खुलने वाले हैं, ऐसे में अतिथि शिक्षक दोबारा से अपनी बहाली का इंतजार कर रहे थे। निदेशालय के इस निर्णय के बाद से अतिथि शिक्षक काफी खुश है।