Faridabad/Alive News : हरियाणा विद्यालय मौलिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को नियम 134ए के तहत ऑनलाइन दाखिले के लिए स्कूल अलॉटमेंट होने वाले गरीब विद्यार्थियों के परिवार पहचान पत्र की सूचना 24 दिसंबर तक निदेशालय को देने के निर्देश दिए है।
दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 134ए के तहत 16 दिसंबर को दाखिले के लिए जो ऑनलाइन स्कूल अलॉट किए थे। उस फॉर्म में विद्यार्थियों के परिवार पहचान पत्र संख्या अंकित करने को लेकर भी एक कॉलम दिया गया था। लेकिन कई विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फार्म में परिवार पहचान पत्र की संख्या अंकित ही नही की है।
वहीं निदेशालय ने सभी विद्यालयों को नियम 134ए के तहत अलोटेड स्कूल के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ परिवार पहचान पत्र संख्या का पूरा ब्यौरा अभिभावकों से प्राप्त कर 24 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक निदेशालय की ई-मेल आईडी elementaryps@gmail.com पर भेजने के आदेश दिए थे।