November 16, 2024

बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए दिनेश मैन ऑफ द मैच घोषित

Faridabad/Alive News : एयरफोर्स प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए मैच में एफसीएससी एवं लारा -11 के बीच खेला गया। जिसमें कप्तान राजकुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसके जवाब में देशी एफसीएससी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 214 रन का लक्ष्य लार्ड को दिया। कृष्ण चंदीला और ओमपाल ने शुरूआत झटके से उबारते हुए 40 और 35 रनो का योगदान दिया जिसे बाद में दिनेश ने 65 रन बनाकर उपयोगिता दर्शायी।

जिसके जवाब में लारा 11 ने भी बल्लेबाजी में जमकर हाथ दिखाए परंतु असफल रहे। सत्यम के ताबड़तोड़ 65 रन और योगेश के 35 रन भी काम नहीं आए। एफसीएससी की तरफ से गांगुली और सुनील तंवर ने 1-1 विकेट ली व साजिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मात्र 25 रन देकर 2 विकेट हासिल की।अच्छी खासी संख्या में एकत्रित हुए दर्शकों ने मैच का जमकर आनंद लिया। दिनेश को उसकी बेहतरीन बल्लेबाजी व क्षेत्ररक्षण के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया। दूसरा मैच फ्रैंडस क्रिकेट क्लब एवं सी-स्केयर टाईटन क्लब के बीच खेला गया।

सी-स्केयर टाईटन क्लब ने टॉस जीता पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सी-स्केयर टाईटन क्लब ने निर्धारित 19.1 ओवरों में 134 रनों का लक्ष्य बनाया। सी स्क्ेयर टाईटल क्लब से विदो ने 3 ओवरो में 22 रन देकर 2 विकेट, ब्रहमजीत ने 4 औवरो में 30 रन देकर 2 विकेट, जेपी ने 4 ओवरो में 28 रन देकर 2 विकेट, शशि ने 4 ओवरो में 18 रन देकर 2 विकेट एवं शहवाज ने 4 ओवरो में 23 रन देकर 1 विकेट लिया। फ्रेंडस किक्रेट क्लब ने 18.3 ओवरो में 4 विकेट खो कर 139 रन बनाकर इस मैच को अपनी झोली में ले लिया।

क्लब की और से सबसे अधिक रन नितिन ने 45 गेंद पर 51 रन, गोले ने 10 गेंदो पर 4 रन, अकील ने 15 गेदो पर 19 रन, शहवाज ने 13 गेदो पर 9 रन बनाये फ्रेंडस क्लब ने 7 विकेटों से यह मैच अपनी झोली में डालकर ट्राफी पर कब्जा किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नितिन को दिया गया। अंत में आप नेता एवं पाली क्रेशर जोन के अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने पुरस्कार दिया।