January 23, 2025

धर्म संचार यात्रा दूसरे दिन पलवल पहुंची

Faridabad/Alive News: ज्योर्तिमठ ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती धर्म संचार यात्रा के दूसरे दिन पलवल प्रस्थान करते हुए श्री संकट मोचन हनुमान मंडल कैली धाम पहुंचे। उन्होंने बताया कि हरी का आना हरियाणा की सही परिभाषा होगी इसलिए प्रदेश में हरि के 24 अवतारों का मंदिर निर्माण करवाने तथा धर्म का संचार आगे बढ़ सके यही यात्रा का उद्देश्य है l

शंकराचार्य की यात्रा 26 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से होती हुई। रात्रि प्रवास जागेश्वर मंदिर पलवल में धर्म सभा व प्रवचन के बाद एडवोकेट ललित गर्ग के निवास पर होगा। कार्यक्रम में श्री संकट मोचन हनुमान मंडल के सदस्य योगेश तिवारी उर्फ मुन्ना भैया, कैलाश जोशी, मुकेश वर्मा प्रफुल्ल शर्मा, शंभू नाथ पांडे लोगों ने गुरु की महिमा की प्रस्तुति देते हुए शंकराचार्य को भजन सुनाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में उद्योगपति अरुण बजाज, वी एस चौधरी, गौतम चौधरी, कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य पवन वशिष्ठ, एडवोकेट ललित, अमर बंसल, बलबीर शर्मा कैलाश शर्मा, पारसमल, प्रेम पसीज, विनोद गर्ग, प्रेम प्रकाश गुप्ता, पवन गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, कांतिलाल गुप्ता व संस्था के अध्यक्ष सहित अन्य का विशेष योगदान रहा।