December 27, 2024

गणतंत्र दिवस पर धर्मवीर भड़ाना ने पाली में फहराया तिरंगा

Faridabad/Alive News : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने गांव पाली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि पाली गांव की बेटियां किसी से कम नहीं हैं, तमाम बेटियां अधिकारी हैं तो तमाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं। समारोह में भाग लेने वाले छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया।  

स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति यादव ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया। इस मौके पर गांव के सरपंच रघुवीर सिंह, जिला पार्षद हरेंद्र भड़ाना, कैप्टन तेज सिंह,  शारदा मेंबर,  मलखान मेंबर, अजीत मेंबर, ओम ब्लॉक समिति राकेश भड़ाना,  सुंदर पूर्व सरपंच, कपिंद्र, नीतीश मेंबर, अंकित, विजेंद्र, बलवान सिंह और नीतीश सहित अन्य मौजूद रहे।