January 12, 2025

दिव्यांग समाज का अभिन्न अंग : उपायुक्त

​​Faridabad/Alive News : सभी दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न अंग है। अतः सभी गैर सरकारी संगठनों, साधन सम्पन्न लोगों व समाजसेवियों को चाहिए कि रैडक्रास सोसायटी को सहयोग करते हुये दिव्यांगों की सेवाओं के लिए आगे आए।

यह विचार उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सेासायटी के अध्यक्ष अतुल कुमार ने आज विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के सयंक्त प्रयास से स्थानीय सैक्टर-14 स्थित रैडक्रास द्वारा संचालित नशा मुक्ति केन्द्र के प्रांगण में एडिप योजना के अन्तर्गत आयोजित दिव्यांगजन कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये प्रकट किये। उन्होने विभिन्न प्रकार के कुल 183 उपकरण के साथ साथ 13 लाख के लोन हरियाणा पिछडा एवं कल्याण निगम की ओर से दिव्यांगजनोे का वितरित किये।

समारोह में उपमंडल अधिकारी बल्लबगढ़ अमरदीप जैन, उप सिविल सर्जन डॉ रमेश चन्द्र, जिला उघोग केन्द्र के सयुक्त निदेशक अनिल चैधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला, प्रबंधक पुरन सिहं के अतिरिक्त अधिवक्ता एवं रैडक्रास आजीवन सदस्य प्रकाशवीर नागर, प्रवीण चौधरी, मनीश राघव, समाज सेवी आर पी हंस, रैडक्रास कार्यकारिणी समिति की सदस्या सुषमा गुप्ता, रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद के आजीवन सदस्य मनोहर पुन्याणी, डॉ एम पी सिहं, बिरेन्द्र गौड, दर्शन भाटिया, सुनीता केन, मोनिका मलिक, विजयावैंती के साथ-साथ रैडक्रास के कार्यक्रम अधिकारी गौरव राम करण, जिला प्रशिक्षण अधिकारी इशांक कौशिक, सहायक पुरुषोत्तम सैनी, जयपाल सिहं, डॉ राकेश कुमार, प्रौजेक्ट निदेशक जगत सिहं तेवतिया एवं जितिन शर्मा मुख्य रुप से उपस्थित थे।