January 25, 2025

एनआईटी विधानसभा के वार्ड-9 में करोडो रूपये के विकास कार्य शुरू: नीरज शर्मा

Faridabad/Alive News: एनआईटी विधानसभा के वार्ड-9 में करोडो रू के विकास कार्यो का शुभ आरम्भ किया गया, जिसमें वार्ड-9 आश्रम रोड, मावी स्कूल रोड, रावण मदिंर रोड, अमंरचंद मंगला रोड, छतर वाली रोड, एंव आरा मशीन रोड नगंला पार्ट-1 में नालो के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि विधायक बनने से पहले इस क्षेत्र में लोगो ने इन समस्यों के बारे में अवगत करवाया था उसी कढी में उनके द्धारा विधानसभा सत्र 2020 में उपरोक्त कार्यो बारे अताराकिंत प्रश्न संख्या 149 में सरकार से इन कार्यो के लिए सरकार से पूछा था, जिसपर सरकार ने आश्वासन किया था कि उपरोक्त कार्य 30 जून 2020 तक पूरे करवा दिए जाएगे।

लेकिन उसके बाद कार्य शुरू नही हुए तो विधायक नीरज शर्मा इस मामले को हरियाणा विधानसभा की आश्वासन समिति के समक्ष लेके गए। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि 3 साल की मेेहनत के बाद आज उपरोक्त कार्यो का शुभारंभ किया गया है। स्थानीय निवासी रोहन सिंह ने बताया कि विधायक नीरज शर्मा ने चुनाव से पहले हमसे वादा किया था कि उपरोक्त समस्या का समाधान करवाएगें और आज उनके द्धारा कार्यो का शुभारंभ किया गया, जिसके लिए हम सभी विधायक जी का धन्यावाद करते है।

इस मौके पर मुकेश शर्मा पूर्व उप महापौर, ऋषि चैधरी, त्रिलांक चंद तंवर, नगर निगम के एसडीओ नवीन, कनिष्ठ अभियंता प्रमोद पचैरी, संदीप तलवार, महेन्द्र सरंपच, राहुल भडाना, लिखीराम कसाना, राजू सिह, रोहन सिंह, छतर सिंह, राजबीर, साहब सिंह, धनश्याम पंचाल, महेश पंडत, महेश लोहिया, हरकेश मास्टर, सौरव चैधरी, ब्रिज लाल यादव आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।