December 24, 2024

गांव नंगला व डबुआ पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

Faridabad/Alive News: रविवार को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के नगला में सरपंच चौक पर भाजपा नेता कवीन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में व डबुआ कॉलोनी की हरिजन चौपाल पर भगवान सिंह की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस यात्रा का मकसद आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

भाजपा नेता भगवान सिंह ने कहा कि किसानों के हितों में निरंतर कार्य किया जा रहा है। करोड़ों रुपये की धनराशि किसान सम्मान निधि के जरिए सीधा किसानों के खातों में डाली जा रही है। ट्यूबवेल लगाने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसके साथ-साथ बागवानी बीमा योजना, फसल बीमा योजना लागू की गई। करोड़ों रुपये की धनराशि बीमे के रूप में तथा करोड़ों रुपये की धनराशि फसल खराबे के मुआवजे के रूप में प्रदान की गई है।

एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।वहीं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टी द्वारा सरकार की हिदायतों के अनुसार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी गीतों के जरिये बेहतर प्रस्तुति दी गई। जहां लोगों में शासन और प्रशासन के कार्यक्रम की प्रशंसा सुनने को मिल रही थी।

शासन और प्रशासन की तरफ से विकसित भारत संकल्प यात्रा के बेहतर क्रियान्वयन के लिए एमसीएफ के कार्यकारी अभियंता पदम भूषण, शनि दत्ता, निशांत कुमार, महेन्द्र भड़ाना, झम्मनलाल शर्मा, पूर्ण सिंह, देवेन्द्र शर्मा, सोनिया अरोड़ा, संजीव सोम,सुदर्शन कुमार,राजकुमार यादव, दिनेश राघव, सुरेश पाठक सहित एमसीएफ, स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।