Faridabad/Alive News: ओल्ड थाना प्रभारी व उनकी टीम ने जुआ खेल रहे 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए आरोपियों में राहुल, सफी, साहिल, पवन, समी, शेरदीन, अब्बास तथा विक्रम का नाम शामिल है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल सफी साहिल पवन समीर शेरदीन अब्बास तथा विक्रम का नाम शामिल है। आरोपी राहुल, सफी, अब्बास, साहिल तथा पवन फरीदाबाद के सेक्टर 17 थाना एरिया, आरोपी समीर व शेरदीन गांधी कॉलोनी तथा आरोपी विक्रम दिल्ली के लक्ष्मी नगर का रहने वाला है।
पुलिस टीम एरिया में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी फ्रेंड्स कॉलोनी की गली नंबर 1 महावीर मार्केट में बंद दुकानों के बीच सरेआम जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उक्त आरोपियों को धर दबोचा। आरोपी पैसों की चाल चलकर ताश के पत्ते खेल रहे थे जिन्हें ताश की गड्डी तथा 41 सौ रूपये सहित काबू किया गया। पुलिस पूछताछ करने पर आरोपी कोई जवाब नहीं दे पाए जिसके पश्चात आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बिना मेहनत किए पैसे कमाने के लालच में आकर जुआ खेलने लगे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।