December 24, 2024

वार्ड-25 में विकास कार्यों का डिप्टी मेयर ने किया उद्घाटन

Faridabad/ Alive News: वार्ड-25 के दीपावली कॉलोनी में 6 गलियों में इन्टर टाईल्स लगवाने के कार्य का उद्घाटन में पहुचें डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी का कालोनी वासियों ने जोरदार स्वागत किया। यह विकास कार्य केन्द्रीय राज्य मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर के आशीर्वाद से व मुख्य अतिथि देवेंद्र चौधरी के सहयोग से और पार्षद मुनेश-रवि भड़ाना के प्रयास से सफल हुआ।

उद्घाटन समारोह के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार विकास में विश्वास रखती है जिसका नतीजा आज हम सभी के सामने है. चौधरी ने कहा कि विकास के मामले में शहर और गावं कोई भी अछूता नहीं है, हर जगह समान रूप से विकास हो रहे है. वहीं वार्ड की पार्षद मुनेश भड़ाना ने कहा कि दीपावली कॉलोनी में चल रहे विकास कार्यों से लोगो के जीवनशैली में परिवर्तन आएगी।

इस दौरान समारोह में मुख्य रूप से निगम पार्षद अजय बैसला, निगम पार्षद बिल्लू पहलवान, रवि भड़ाना, हंसा रावत, सतीश पंडित जी, देवेन्द्र प्रधान, बीडी प्रधान, राम वीर प्रधान, मन्नू दुबे, दलित प्रधान, ब्रह्म प्रधान, भूप, आनंद राय, मनोज दुबे, बबली राठी, जीतेन्द्र भाटी, गोपाल पाण्डेय, तारिक प्रधान, अन्नी भड़ाना, हरी ओम दुबे, विमल विश्वास, सुनीता देवी, किशन प्रसाद, सुधीर चंद, जय प्रकाश, दिन बंधू, आरती सरकार, तारा देवी, मनोज कौर, राम चन्द्र गोपी, संजय पासवान, बिमला देवी, टोनी, उर्मिला देवी, सकीला बानो, श्याम सिंह, मंजू देवी, श्रीकिशन, विमल विश्वास, विश्वम्भर साह व सभी कॉलोनीवासी मौजूद थे।