December 25, 2024

उपायुक्त ने किया गांव वजीदपुर का दौरा

Kurukshetra/Alive News : उपायुक्त डा. एस एस फुलिया ने कहा कि गांवों का विकास तभी संभव हो पाएगा जब सभी लोग मिलकर गांव के विकास में अपना योगदान देंगे। इतना ही नहीं गांव में भाईचारा बनाकर रखना आज सबके सामने के एक चुनौती भी है।

वे देर सायं गांव वजीदपुर का दौरा करने के उपरांत लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों को आपस में एक साथ बिठाकर गली को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाया।

उपायुक्त ने ग्रामीणों से गांव सौहादपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि जब तक गांव के लोग आपसी भाईचारा बनाकर नहीं रहते तब तक गांव का विकास संभव नहीं होगा। इसलिए सभी मिलकर रहे और गांव के विकास में अपना योगदान दें। इस मौके पर बीडीपीओ प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।