January 23, 2025

उपायुक्त ने योग दिवस की तैयारियों का लिया जायजा

Faridabad/Alive News: आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला में योग दिवस पर योगाभ्यास का जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर में किया जायेगा। शनिवार को उपायुक्त जितेंद्र यादव ने खेल परिसर में पहुंच व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।

उपायुक्त ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्टेडियम में वाहनों की पार्किंग, मंच, साफ सफाई व्यवस्था, अल्पाहार, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं पर पूरा ध्यान दिया जाए। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए वृहद स्तर पर तैयारियां की गई हैं। बारिश की संभावना के दृष्टिगत उन्होंने वैकल्पिक स्थान के तौर पर सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर में बने इंडोर स्टेडियम में योग समारोह आयोजित करने बारे अधिकारियों से चर्चा की।

21 जून को सुबह 6 बजे आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसमें विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर सिंह गंगवा मुख्य अतिथि तथा विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, नयन पाल रावत, राजेश नागर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस दौरान सीटीएम नसीब कुमार, जिला खेल अधिकारी अनीता भाटिया, डॉ मोहित वासुदेव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।