December 25, 2024

शिविर में केतन सूरी की समस्या का उपायुक्त ने कराया समाधान, किया धन्यवाद

Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला में आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में त्वरित समाधान होने से खुश लोग हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए सरकार व जिला प्रशासन का आभार जता रहे हैं। समाधान शिविर में लोगों को उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान मिल रहा है।

आईपी कॉलोनी के केतन सूरी की समस्या का हुआ मौके पर समाधान
आज मंगलवार को फरीदाबाद स्थित आईपी कॉलोनी निवासी केतन सूरी ने उपायुक्त विक्रम सिंह का धन्यवाद करते हुए बताया कि 26 जून 2024 को उन्होंने समाधान शिविर में अवैध निर्माण की शिकायत की थी जिसको तुरंत संज्ञान में लेते हुए आईपी कॉलोनी, प्लाट नंबर 160 के तीसरे फ्लोर को सील कर दिया गया। केतन सूरी ने आमजन की समस्यायों के निवारण के लिए समाधान शिविर की शुरुआत के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि सरकार द्वारा लगाए गए जा रहे समाधान शिविरों के माध्यम से अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ उठाएं।