December 24, 2024

उपायुक्त कृष्ण कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा

Palwal/Alive News : उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही गरिमामय के साथ स्थानीय नेताजी सुभाषचन्द्र बोस स्डेडियम में मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में फरीदाबाद के मंडलायुक्त श्री सजंय जून मुख्य अतिथि होंगे। प्रात: 10:00 बजे मुख्य अतिथि राष्टï्रीय ध्वाजारोहण करेंगे। इसके पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। मुख्य अतिथि के संबोधन के पश्चात मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकिया तथा पारितोषिक वितरण किया जाएगा। इसके उपरांत राष्टï्रीय गान की प्रस्तुति के साथ समारोह सम्पन्न होगा।

उपायुक्त कृष्ण कुमार ने मंगलवार को स्थानीय नेताजी सुभाषचन्द्र बोस स्डेडियम में पहुंचकर गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल, एसडीएम वैशाली सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान संबंधित अधिकारी सभी हिदायतों व सावधानियों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। समारोह में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति व्यवस्था, टैंटेज, पेयजल, मुख्य मंच, साफ-सफाई, झण्डे एवं सौन्र्दयकरण की साजोसज्जा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।